आईटीबीपी जवानों को राखी बांध कर मनाया रक्षा बंधन

    0
    146

    होशियारपुर, (सिमरन) :

    प्यार, स्नेह ओर विश्वाश का प्रतीक पर्व राखी सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा इंडो तिब्बतीयन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स के वीर-जवानों को राखी बांधकर मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री, छात्राओं, आई.टी.बी.पी के अफसर सुनील कुमार यादव और आई.टी.बी.पी के वीर-जवान उपस्थित थे। सेंट सोल्जर की छात्रा सहजप्रीत, गुरलीन, बलदीप, मुस्कान, वंशिका, रमन, शिवांगी, ख़ुशी, शरणप्रीत, जसनीत आदि ने वीर-जवानों के माथे पर तिलक लगाकर और कलाई पर सुंदर राखी सजाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वीर-जवानों ने छात्राओं के सिर पर हाथ रखकर हमेशा उनकी सुरक्षा करने का वचन दिया। श्रीमती चोपड़ा और अफसर सुनील यादव ने सभी को राखी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को हरेक पर्व प्यार और भावना के साथ मनाते हुए विशव शांति में योगदान देना चाहिए।श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि भारत के यह जवान हमारी रक्षा के लिए घरों से दूर रहकर हमारे लिए डियुटी दे रहें हैं। छात्रों ने इनके साथ कुछ समय बिता कर उनको यह अहसास करवाया कि वह अपने से दूर नहीं हैं। समूह भारतीय उनको प्यार करते हैं। श्रीमती चोपड़ा ने छात्रों को मिलट्री ओर पैरा-मिलट्री फोर्सस में करियर बना कर देश की सेवा के लिए प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here