अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को दो करोड़ रुपए की सब्सिडी हुई जारी: मोहन लाल सूद

    0
    148

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्त कारर्पोरेशन के चेयरमैन मोहन लाल सूद ने बताया कि कार्पोरेशन की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को स्व रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से वित्तिय वर्ष 2020-21 के दौरान बैंक टाइअप स्कीम के अंतर्गत 2000 लाभार्थियों को अब तक 2 करोड़ रुपए की सब्सिडी जारी की जा चुकी हैं, जिसमें इन लाभार्थियों को बैंकों की ओर से करीब 20 से 22 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध हो जाएगा व यह लाभार्थी स्व रोजगार चलाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने में समर्थ हो सकेंगे।

    मोहन लाल सूद ने बताया कि इससे पहले कार्पोरेशन की ओर से 1.50 करोड़ रुपए की सब्सिडी जारी की गई थी लेकिन अब पंजाब सरकार की ओर से 50 लाख रुपए की और सब्सिडी जारी की गई हैं, जिससे 500 और लाभार्थियों को स्व रोजगार चलाने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध हो जाएंगे। इस संबंधी पंजाब के कार्पोरेशन के समूह जिला मैनेजरों को सब्सिडी के चैक जल्द से जल्द तैयार कर संबंधित लाभार्थियों के खाते में डालने के आदेश दे दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि जिला होशियारपुर में 55 लाभार्थियों को पहले बैंक टाइअप स्कीम के अंतर्गत 5 लाख 50 हजार रुपए के चैक दिए गए थे पर अब 6 लाभार्थियों को 60 हजार रुपए के चैक जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अनुसूचित जाति के 14260 गरीब ऋण धारकों के 50 हजार रुपए तक के ऋण माफ करते हुए 45.41 करोड़ रुपए की राहत दी गई थी। उन्होंने कहा कि कार्पोरेशन के कर्मचारियों व अधिकारियों की ओर से इसके अलावा अन्य अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत अब तक 405 लाभार्थियों को 703.58 लाख रुपए का और ऋण भी मुहैया करवाया जा चुका है व इस कार्पोरेशन की ओर से ऋण बांटने के साथ-साथ अब तक 811.46 लाख रुपए ऋण की वसूली भी की गई हैं जो कि प्रशंसनीय हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here