होशियारपुर ( राकेश ) होशियारपुर के कंढी क्षेत्र के गांव डंडोह के सन्नी डढवाल ने अपने लवली यूनिवर्सिटी के अध्यापन कार्य के साथ-साथ फिल्मों तथा पंजाबी गीतों में भी धूम मचा दी है। अब तक तीन फिल्मों अमृतसरिया, हिंद की चादर और यारां दे यार में विलेन के रूप में काम कर चुके सन्नी ने पंजाबी गीतों की वीडियो में भी अपना लोहा मनवाया है। उनके ऊपर 20 से ज्यादा गीत टीसीरीज, पीटीसी पंजाबी, वाइटहिल, जास्स रिकॉर्ड्स, जी म्यूजिक एवं सोनी म्यूजिक ने फिल्माए हैं, जो मार्केट में आ चुके हैं। उन्होंने बताया के 10 से ज्यादा गीतों की शूटिंग चल रही है जो कि आगामी कुछ ही दिनों में श्रोताओं को देखने एवं सुनने को मिलेंगे। सन्नी के पिता रंजीत सिंह ने बताया कि उनके बेटे द्वारा बब्बू मान, राय जुझार, गुरनाम भुल्लर, रुचिका जिंगर, रंजीत बाबा, शिप्रा गोयल, एवं हरियाणा के प्रसिद्ध संगीतकार राज भांवर के गीतों में अपना रोल निभाया गया है। गांव के सरपंच रमेश सिंह ने कहा कि सन्नी द्वारा उनके गांव डंडोह का नाम पंजाब में ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में रोशन किया जा रहा है जिसके लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।