होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने होशियारपुर की बेटी नेहा चाँद को राजस्थान जुडीशियरी में बतौर सिविल जज नियुक्त होने उन्हें सम्मानित किया।
खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि श्री खन्ना ने स्थानीय रेलवे मंडी निवासी नेहा चांद की कामयाबी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नेहा की इस कामयाबी से होशियारपुर के साथ साथ पूरे पंजाब का मान बढ़ा है। खन्ना ने कहा कि आज होशियारपुर की बेटियां अपनी शक्ति का लोहा मनवाते हुए बड़ी बड़ी कामयाबियां हासिल कर बुलंदियों को छू रही हैं। खन्ना ने इस अवसर पर नेहा चांद के पिता अमरदीप चांद व माता कुलविंदर कौर को नेहा की इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर श्री खन्ना ने नेहा चंद की नियुक्ति के लिए उसे सम्मानित भी किया। इस मौके पर श्री खन्ना के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता डा. रमन घई, नेहा चंद के पिता अमरदीप चंद, माता कुलविंदर कौर, भाई आकाशदीप चंद, एडवोकेट विनय शर्मा, ब्लड डोनेशन आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष बब्बू कुमार भी उपस्थित थे।