होले मोहल्ले पर श्री आनंदपुर साहिब जाएगी फस्र्ट एड टीम सहित एंबुलेंस वैन

    0
    219
    होशियारपुर(रुपिंदर ) डिप्टी कमिश्नर-कम-चेयरपर्सन जिला रैड क्रास सोसायटी श्रीमती ईशा कालिया ने श्री आनंदपुर साहिब में होले मोहल्ले के मौके पर फस्र्ट एड की पोस्ट लगाने के लिए जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से आज फस्र्ट एड टीम सहित एंबुलेंस वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर एस.एस.पी. श्री. जे. एलेनचेलियन भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
    डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने कहा कि  यह एंबुलेंस वैन व फस्र्ट एड टीम 19 से 21 मार्च तक श्री आनंदपुर साहिब में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब में होले मोहल्ले पर देश विदेश से भारी गिनती में संगतें पहुंचती हैं और इस दौरान किसी असामयिक घटना से निपटने के लिए यह टीम सहायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि फस्र्ट एड टीम में 8 सदस्य शामिल हैं, जिनकी ओर से फस्र्ट एड संबंधी नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
    श्रीमती ईशा कालिया ने कहा कि इस मेले के लिए जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से जहां श्रद्धालु संगतों की सुविधा के लिए फस्र्ट एड के तौर पर दवाईयां नि:शुल्क दी जाएंगी, वहीं एंबुलेंस वैन प्रभावित व्यक्तियों को दूर-नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाने की सेवा भी करेगी। इस मौके पर आई.ए.एस. श्री गौतम जैन, सहायक कमिश्नर(सामान्य) श्री अमित महानज,  सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी श्री नरेश गुप्ता के अलावा अन्य भी उपस्थि थे।
    फस्र्ट एड माहिरों की 8 सदस्यीय टीम में श्री संतोख सिंह पलटून कमांडर पंजाब होम गार्ड होशियारपुर, लेक्चरार इन फस्र्ट एड एंड होम नर्सिंग श्री दर्शन सिंह, सरकारी हाई स्कूल जाजा श्री बलबीर सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाडिय़ां कलां श्री निरंजन सिंह, सरकारी हाई स्कूल बिंजो श्री मंजीत सिंह, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बैंस अवान श्री सोहन सिंह, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल समुंदड़ा श्री अमरजीत सिंह व लेक्चरार इन फस्र्ट एड एंड होम नर्सिंग श्री जसवीर सिंह शामिल थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here