होशियारपुर (रमनदीप)। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह के निर्देशों तथा जिला एपीडमोलोजिस्ट डा. सैलेश कुमार की अगुवाई में पी.एच.सी. मंड भंडेर के कर्मियों व हेल्थ इंस्पैक्टर की तरफ से एंटी मलेरिया स्टाफ के साथ मिलकर मोहल्ला सुतेहरी खुर्द, सरुप नगर तथा संतोख नगर में जागरुकता कैंपेन चलाई गई। इस दौरान लोगों को फराई-डे व ड्राई-डे संबंधी जानकारी दी गई। टीम ने घरों में पड़े के कूलर, गमले, कनटेनर, टायर आदि चैक किए और उनमें पानी खड़ा न होने देने संबंधी लोगों को जागरुक किया। इस दौरान टीम ने उक्त चीजों में खड़े पानी में लारवा मिलने पर उसे खाली किया व लोगों को इस बात का विशेष ध्यान रखने संबंधी पूरी जानकारी दी। टीम में हेल्थ इंस्पैक्टर अशोक कमार, गगनदीप, जगजीत, बलविंदर, जतिंदर सिंह, राजीव रोमी तथा सुनील कुमार स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे।