होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स ) गांव मल्ल मजारा की ग्राउंड में टी-20 लीग टूर्नामैंट स्वामी सर्वानंद क्रिकेट अकादमी की तरफ से करवाया गया। टूर्नामैंट का फाईनल मैच स्वामी सर्वानंद क्रिकेट अकादमी व संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। जिसमें सर्वानंद क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। जिसमें शक्ति ने 50 गेंदों में 73 रन, गौरव ने 17 गेंदों में 35 रन, अमित मेहता ने 28 गेंदों में 31 रन बनाए। इसी दौरान संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा गेंदबाजी करते हुए रूबी ने 3 ओवरों ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए। जबाव में संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी की पूरी टीम 100 रन पर ऑल आऊट हो गई। जिसमें ताहिर ने 19 गेंदों में 24 रन, दानिश ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए। अकादमी द्वारा गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 3 ओवरों में 10 रन और 4 विकेट तथा भरत ने 4 ओवर में 13 रन, 3 विकेट हासिल किए। इसी तरह सरवानंद क्रिकेट अकादमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच अपने नाम किया।
इस अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों को ईनाम देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर सरपंच अमरजीत संधी, चेयरमैन वरिंदर पठानिया, अमित मेहता, सैडी चौधरी, कोच तारा चंद, डा. जोगिंदर, राणा आनंदगढिय़ा, विकास ठाकुर, सतनाम, भरत, शुभम, गौरव आदि मौजूद थे।