होशियारपुर:अकाली -भाजपा के उम्मीदवार श्री सोमप्रकाश कैंथ ने आज विधानसभा फगवाड़ा में भी अपना चुनाव कार्यलय खोल दिया है.जारी प्रेस विज्ञप्ति में लोकसभा मिडिया प्रभारी श्री निपुण शर्मा ने बताया कि होशियारपुर लोकसभा का मुख्य चुनाव कार्यलय होशियारपुर में खुलने के बाद अब विधानसभा स्तर पर भी चुनाव कार्यलय खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी.जिसके अंतर्गत अब तक चब्बेवाल,टांडा,दसूहा,गढ़दीवा ला,तलवाड़ा में दफ्तर खुल चुके है और वहां से स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता कामकाज चला रहे है.
फगवाड़ा के गुरु हरगोबिंद नगर में चुनाव कार्यलय खोलने के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए श्री सोमप्रकाश कैंथ ने कहा कि विधानसभा स्तर पर चुनाव दफ्तर खोलने का मुख्य उद्देश्य लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की चल रही सभी गतिविधियों का यहाँ पता चलता है,वही अकाली भाजपा कार्यकर्ताओं में मिलकर काम करने के लिए एक सांझा मंच मिला है.
जानकारी देते हुए फगवाड़ा के मंडल अध्यक्ष स परमजीत सिंह चाचोकी ने बताया कि फगवाड़ा में चुनाव कार्यलय खुलने से यहाँ के कार्यकर्ताओं में उत्साह है,इस कार्यलय से कार्यकर्ताओं को चुनाव सम्बन्धी प्रचार सामग्री जैसे झंडे,स्टिकर,मोदी की फोटो वाले टोपी,टी-शर्ट्स के इलावा वोट की अपील करते हैंडबिल इत्यादि भी मिलेंगे.
इस मौके पर परमजीत खुराना,सरवन सिंह कुलार,परमिंदर सिंह,राकेश दुग्गल,सरबजीत कौर,भारती शर्मा,निक्की शर्मा,हरमेल पाहवा,संजय ग्रोवर,रीता रानी समेत भारी संख्या में अकाली-भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.