सेवा दल पंजाब के सदस्यों ने वार्ड न. 5 में चलाया स्वच्छता अभियान

    0
    181

    होशियारपुर। वार्ड न. 5 बीरबल नगर ऊना रोड में व सेवा दल पंजाब के सचिव अशोक सूद (हैप्पी) कि अध्यक्षता में पिछले 15 दिनों से वार्ड में पौधे लगाने तथा वार्ड कि सभी गलियों की सफाई तथा सभी को पौधे बांटने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। सचिव हैप्पी सूद ने कहा कि इस वार्ड को कुछ ही दिनों में साफ-सुथरा व हरा भरा कर दिया जाएगा। उन्होंने इलाका निवासियों से अपील करते हुए कहा कि वार्ड निवासी भी इसे अपना कर्तव्य समझे तथा बढ़चढ़ कर वार्ड में सफाई व पौधे लगाने हेतु अपना योगदान दें।  उन्होंने लोगों से अपील की कि कम से कम प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग करें तथा अपने वार्ड को साफ सुथरा स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाएं। इस मौके पर संस्था के सभी सदस्यों द्वारा वार्ड को साफ करने हेतु शिवजी चौंक से गली न. 1,2, में घास-बूटियों को उखाडक़र सफाई की गई तथा मच्छरों को खत्म करने के लिए फॉगिंग भी करवाई गई। इस अवसर पर डा. भरत भूषण सूद, चमन लाल अग्रवाल, डा. बी.के. बस्सी, अजय वर्मास राजेश भल्ला, मनोज अग्रवाल, मक्खन सैनी, राजीव सूद, विजय महेश्वरी, पं. श्याम ज्योतिषी, अतुल वर्मा, कपिल, भूपेन्द्र तुली, विशाल वशिष्ट, संजय गुप्ता, नितिन गुप्ता, गीरिश बत्रा, एस.के. शर्मा, पिंटू भल्ला, पीजा भल्ला, डा. विशाल कुमार, रश्मि सूद, नेहा, संगीता, सुभाष महेश्वरी, बांका इत्यादि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here