जालंधर (मुन्ना ) एल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल, कालका, पंचकूला, में ओपन चैस कैश प्राइज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस सम्बन्ध में स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास ने बताया की सेठ हुक्म चन्द एस. डी. पब्लिक स्कूल, न्यू प्रेम,जालन्धर के चार खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे ओपन कैटेगिरी में केतन नंदरा ने दूसरा स्थान और 1800/- ट्रॉफी, हर्षदीप सिंह ने तीसरा स्थान और 1100/- ट्रॉफी, भव्या सूरी ने 7वां स्थान और अंडर-14 में ध्रुव वर्मा ने 10वां स्थान हासिल किया।
स्कूल पहुँचने पर प्रिंसिपल अमिता खन्ना ने सभी खिलाड़ियों, स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज व मैनेजर विकास और ऑफिसियल पीयूष धीर को विशेष रूप से सम्मानित किया अपने संबोधन में प्रिंसिपल अमिता खन्ना ने कहा कि चैस खेल दिमागी कसरत के साथ-साथ मानसिक तंदुरुस्ती और पढ़ाई में एकग्रता लाती है।