जालंधर (मुन्ना ) पुलिस डी. ए. वी. स्कूल में सहोदया इन्टर स्कूल स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास ने बताया की सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर के तैराकों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आयु वर्गों में कुल चार मैडल अपने नाम किए। अंडर 14 वर्ग में व्योम भाटिया ने 100 मी. बटर फ्लाई में सिल्वर मैडल और हर्षित 50 मी. बटर फ्लाई में ब्रॉन्ज मेडल, 100 मी. ब्रैस्ट स्ट्रोक में ब्रॉन्ज हासिल किया।अंडर 12 वर्ग में अनमोल ने 50 मी. ब्रैस्ट स्ट्रोक में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किए।
इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमिता खन्ना ने खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास व डी. पी. ई राजवंत कौर को बधाई दी।