सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल के तैराकों ने लगाई मेडलों की झड़ी

    0
    170

    जालंधर ( पवित्र सिंह ) सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर ने पंजाब स्कूल जिला तैराकी टूर्नामेंट में तैराकों ने मैडल हासिल कर अपने स्कूल का नाम रौशन किया है । स्पोर्ट्स कॉलेज, जालन्धर में पंजाब स्कूल जिला स्विमिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास ने बताया की सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर के तैराकों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 आयु वर्ग में कुल 6 मैडल जिसमें 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए। अंडर 14 वर्ग में हर्षित ने 400 मी. फ्री स्टाइल में गोल्ड, 100 मी. बटर फ्लाई में सिल्वर, 200 मी. बटर फ्लाई में सिल्वर और व्योम भाटिया ने आई. एम.200 मी. में सिल्वर, 100 मी. बटर फ्लाई में ब्रॉन्ज़, 200 मी. बटर फ्लाई में ब्रॉन्ज मैडल हासिल करक रूपनगर में होने वाली पंजाब स्कूल स्टेट स्विमिंग टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई। इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमिता खन्ना ने खिलाडी हर्षित, व्योम और स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास को बधाई दी और आगे भी इसी तरह से खेल भावना के साथ खेलते रहने के लिए प्रेरित किया। स्पोर्ट्स कॉलेज, जालन्धर में पंजाब स्कूल जिला स्विमिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास ने बताया की सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर के तैराकों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 आयु वर्ग में कुल 6 मैडल जिसमें 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए। अंडर 14 वर्ग में हर्षित ने 400 मी. फ्री स्टाइल में गोल्ड, 100 मी. बटर फ्लाई में सिल्वर, 200 मी. बटर फ्लाई में सिल्वर और व्योम भाटिया ने आई. एम.200 मी. में सिल्वर, 100 मी. बटर फ्लाई में ब्रॉन्ज़, 200 मी. बटर फ्लाई में ब्रॉन्ज मैडल हासिल करक रूपनगर में होने वाली पंजाब स्कूल स्टेट स्विमिंग टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई। इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमिता खन्ना ने खिलाडी हर्षित, व्योम और स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास को बधाई दी और आगे भी इसी तरह से खेल भावना के साथ खेलते रहने के लिए प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here