सेठ हुक्म चन्द एस. डी. पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स मीट करवाई गई

    0
    142

    जालंधर (पवित्र सिंह ) सेठ हुक्म चन्द एस. डी. पब्लिक स्कूल,न्यू प्रेम नगर, जालन्धर में तीन दिवसीय इंटर हॉउस बैडमिंटन, ड्रॉइट्स-64, रोलर स्केटिंग व मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता करवाई गई।
    इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल अमिता खन्ना ने की I स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास की देख रेख में चारों सदनों की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें कक्षा दूसरी से दसवीं तक के 530 बच्चों ने हिस्सा लिया।
    विभिन्न हाउसिस एवं आयु वर्गो में जीते हुए पदकों आधार पर परिणाम निम्न प्रकार रहे:-
    ●बैडमिंटन
    -लक्ष्मी हॉउस (पहला स्थान)
    (स्वर्ण-2,रजत-3,कांस्य-3)
    -गांधी हॉउस (दूसरा स्थान)
    (स्वर्ण-2,रजत-2,कांस्य-1)
    -पटेल हॉउस (तीसरा स्थान)
    (स्वर्ण-2,रजत-1,कांस्य-2)
    ●ड्रॉइट्स-64
    -पटेल हॉउस (पहला स्थान)
    (स्वर्ण-5,रजत-2,कांस्य-3)
    -लक्ष्मी हॉउस (दूसरा स्थान)
    (स्वर्ण-1,रजत-5,कांस्य-1)
    -टैगोर हॉउस (तीसरा स्थान)
    (स्वर्ण-1,रजत-2, कांस्य-3)
    ●मार्शल आर्ट्स
    -लक्ष्मी हॉउस(पहला स्थान)
    (स्वर्ण-4,रजत-5,कांस्य-2)
    -पटेल हॉउस(दूसरा स्थान)
    (स्वर्ण-4,रजत-2,कांस्य-5)
    -टैगोर हॉउस(तीसरा स्थान)
    (स्वर्ण-3,रजत-4,कांस्य-3)
    ●रोलर स्केटिंग
    -गांधी हॉउस(पहला स्थान)
    (स्वर्ण-3,रजत-4,कांस्य-4)
    -पटेल हॉउस(दूसरा स्थान)
    (स्वर्ण-3,रजत-3,कांस्य-2)
    -टैगोर हॉउस(तीसरा स्थान)
    (स्वर्ण-2,रजत-1,कांस्य-2)
    सभी मुकाबलों में हासिल अंको की गणना के आधार पर लक्ष्मी हाउस को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया।

    अन्त मे प्रिंसिपल अमिता खन्ना ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर सन्मानित किया। और अपने सम्बोधन में कहा की सकारात्मक सोच और व्यक्तित्व को सही दिशा देने के लिए खेलों से बढ़िया कोई विकल्प नही है, जिससे बच्चों को मानसिक व शारीरिक तौर से मजबूत व नशे से कोसो दूर, व एक अच्छे भारतवासी बनने में सहायक है। इस मौके पर प्राइमरी विंग के इंचार्ज श्रीमती साधना वर्धन, स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास, राजवंत कौर, अरुण कुमार व अभिषेक पूरी भी माजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here