जालंधर (पवित्र सिंह ) संस्कृति के.एम.वी स्कूल में पंजाब स्कूल जिला चैस चैंपियनशिप में सेठ हुक्म चंद एस. डी. पब्लिक स्कूल, न्यू प्रेम नगर ने अंडर-19 में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुऐ फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास ने जानकारी दी की इसमें जिला जालंधर के अलग – अलग स्कूलों से लगभग 250 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया।
अंडर-19 (1. हर्षदीप 2. मोहित 3. शिवम 4. एकमदीप) स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमिता खन्ना ने सभी खिलाड़ियों व स्कूल के स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज विकास और कोच पीयूष धीर को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब स्कूल का नाम पंजाब व राष्ट्रीय के शीर्ष चैस खिलाड़ियों में शुमार होगा।