सेठ हुकम चन्द एस डी पब्लिक स्कूल में 38वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

    0
    197

    जालंधर (पवित्र सिंह ) सेठ हुकम चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर में 38वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।पनसप के चेयर मैन एवम जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन सरदार तेजिंदर सिंह बिट्टू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।स्कूल प्रबन्धक कमेटी के प्रधान *सेठ पुरुषोत्तम लाल बुधिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।उनके अतिरिक्त प्रबन्धक कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान श्री विनोद दादा ,संयुक्त सचिव श्री नरेश बुधिया,सहायक प्रबन्धक श्री सतीश दादा,सदस्य श्री प्रवीण दादा,श्री कमल बुधिया, श्री प्रमोद चोपड़ा,श्री रमन बुधिया,श्री डी के जोशी,ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।इसके अतिरिक्त वार्ड नं. 53 के पार्षदपति श्री सलिल बाहरी,श्री निशांत गुप्ता,श्री अनिल पाठक,श्री मनमोहन शर्मा, प्रिंसिपल श्रीमती वीना दादा, श्रीमती प्रियंका शर्मा,श्री संजय शर्मा,श्री स्वतन्त्र पठानिया, श्री अरुण कुमार, श्रीमती जसबीर कौर आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।*स्कूल की ओर से प्रिंसिपल श्रीमती अमिता खन्ना ने पुष्प गुच्छ भेंट करके मुख्य अतिथि एवम अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।इसके बाद सरदार तेजिंदर सिंह बिट्टू ने मेधावी बच्चों एवं राज्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कूद के क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।स्कूल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम परीक्षा परिणामों एवं खेलकूद के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के आधार पर सेठ हुकम चन्द एस डी पब्लिक स्कूल ने पूरे पंजाब में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।स्कूल के पूर्व मैनेजर स्वर्गीय चमनलाल दादा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि वे उनके प्रेरणा स्त्रोत रहे शिक्षा के क्षेत्र में उनका बहुमूल्य योगदान रहा।इसके उपरांत स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरी।मोबाइल फोन की हानियों पर आधारित कोरियोग्राफी,सूफियाना कलाम,भंगड़ा,हरीयाणवि डांस,अंग्रेजी नाटक “द गोल्डन टच” कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here