होशियारपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल (ऊना रोड) होशियारपुर में मेडीकल शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की गई। प्रिंसिपल उर्मिल सूद की ने नेतृत्व में आयोजित इस शिविर के दौरान डैैंटल सर्जन डा. सुखमीत कौर बेदी ने जहां बच्चों के दांतों की जांच की वहीं उन्हें दांतों की देखभाल के साथ-साथ उनकी संभाल के बारे भी टिप्स दिए। डैैंटल सर्जन डा. सुखमीत ने बच्चों को दांतों को लगने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें ज्यादा मीठा खाने से परहेज करने की हिदायत की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ब्रश करने की विधि के बारे में बताते हुए उन्हें सोने से पहले ब्रश करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल उर्मिल सूद ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ओरल हैल्थ के प्रति सुचेत करना था। उन्होंने ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए मुँह का अरोग्य होना अनिवार्य है। इस शिविर को सफल बनाने में अध्यापिका नीतू, ज्योति बाला, मैडम मंगला तथा अमिता सैनी, बीना इत्यादि का विशेष योगदान रहा।