माहिलपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर में छात्रों के शरीरक ओर मानसिक विकास तथा उनमें खेल भावना पैदा करने के उद्देश्य से वालीबाल ओर वैडमिंटन के दोस्ताना मैच करवाए गए। इनमें सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर तथा चब्बेवाल की टीमों ने भाग लिया। इस दौरान बैडमिंटन अंडर-19 लड़के-लड़कियों के सिंगलज एंड डबल्ज के मुकाबलों में माहिलपुर स्कूल विजय रहा। इसके इलावा वालीबाल के मुकाबले में चब्बेवाल स्कूल विजय रहा। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने खिलाडिय़ों को संबोधन करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। यह यहां छात्रों के शरीरक तथा मानसिक विकास में सहयोग करते हैैं वहीं उनमें अनुशासन तथा आपसी सहयोग की भावना भी पैदा करते हैैं। उन्होंने सभी छात्रों को जीवन में कोई एक जरूर अपनाने के लिए प्रेरित किया। इन दोस्ताना मुकाबलों को सफल बनाने में वालीबाल कोच प्रभ कुमार, डी.पी.आई. राज कुमार, डी.पी.आई. ज्योति, अध्यापिका मीरा शर्मा, दीक्षा तथा नीलम कुमारी का विशेष योगदान रहा।