होशियारपुर ( शाम शर्मा ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर में बीते दिन एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस के इलावा हर्डल रेस, सैक रेस, कोन रेस, थ्री लेग रेस, फ्रॉग रेस, लेमन रेस तथा स्पून रेस में नन्हें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान 200 मीटिर रेस (लड़कियां) में अमन ने पहला, प्रीती ने दूसरा तथा शैलजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सैक रेस में जसमीत सिंह ने पहला, भवन ने दूसरा तथा कबीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हर्डल रेस में पारस ने पहला, सुखनूर ने दूसरा तथा प्रवेश ने तीसरा स्थान प्रापत किया। थ्री लेग रेस में जशन ने पहला, आकाश ने दूसरा तथा क्रिस ने तीसरा स्थान प्रापत किया। प्रिंसिपल सुशील सैनी ने सभी विजेतायों को बधाई दी ओर विजेता छात्रों को मैडल प्रदान किए। इस एथलेटिक्स मीट को सफल बनाने में अध्यापिका समूह स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा।