टांड़ा (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में अंतर राष्ट्रीय बर्गर डे मनाया गया। इस मौके पर अगस्त माह में जन्मे नर्सरी विंग के छात्रों का जन्म दिन भी मनाया गया। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी के साथ स्टाफ तथा छात्रों की ओर से केक काटा गया ओर सभी छात्रों में बर्गर वितरित किय गए। छात्रों ने केक से एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाते हुए जन्म दिन की बधाई दी। डायरेक्टर साहनी ने छात्र परमीत सिंह, जसकरणवीर सिंह, हरनूर कौर, लवलीन कौर, अमृत, जसकरण सिंह, हरलीन कौर, एकमप्रीत कौर, एकमप्रीत कौर सैनी, सहजप्रीत कौर, नवरीत कौर, जसमीत कौर, सनिमर कौर, महकप्रीत कौर, विपनप्रीत कौर, विश्वजीत सिंह, गौरव सिंह, हरलीन तथा वरुण को जन्म की शुभ कामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समूह नर्सरी विंग का स्टाफ उपस्थित रहा।