माहिलपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टिीच्युशन की ओर से प्लास्टिक के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत आज ग्रुप की माहिलपुर ब्रांच की ओर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली के दौरान छात्रों ने घर-घर जाकर लोगों को प्लास्टिक के पर्यावरण पर पडऩे वाले बुरे प्रभावों के प्रति जागरूक किया। रैली को रवाना करने से पहले प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने छात्रों को बताया कि आमतौर पर हम 50 प्रतिशत प्लास्टिक की वस्तुएं हम सिर्फ एक बार काम में लेकर फेंक देते हैं। प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म होने में 500 से 1,000 साल तक लगते हैं। प्लास्टिक बैगों के द्वारा पर्यावरण में भारी मात्रा में प्रदूषण फैलता है। उन्होंने छात्रों को प्लास्टिक की बोतलों में पानी तथा प्लास्टिक के टिफिन में खाना ना लाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम लास्टिक से बनी चीजों का उपयोग बंद कर दे।