गढ़दीवाला (सोढ़ी) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जोन स्तरीय खेल मुकाबलों में भाग लेते हुए सेंट सोल्डर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्था के साथ-साथ अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। स्कूल प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक्स मीट के दौरान छात्र उधयवीर सिंह डडवाल ने 800 मीटर दौड़ में पहला तथा 200 मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। ऐसे ही प्रांजल ने 100 मी. दौड़ में पहला तथा 200 मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़किओं के अंडर-19 मुकाबले में 100 मी. दौड़ में आशिमा राणी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके इलावा बास्किटबाल अंडर-19 मुकाबले में की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस दौरान बास्किटबाल खिलाड़ी साहिलप्रीत सिंह को स्टेट लेवल के लिए चुना गया, जो संस्थान के लिए एक गर्व की बात है। प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सब डी.पी. चैंचल सिंह तथा हरजिंदर सिंह की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उनके छात्रों ने यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने ने छात्रों को जिला स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।