होशियारपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों ने गुरू जी का बाणी का उच्चारण किया। इस अवसर पर अध्यापक कर्मजीत सिंह के नेतृत्व में छात्रों यहां सतनाम-वाहेगुरू जी का जाप करते हुए प्रभातफेरी निकाली वहीं शब्द-कीर्तन से निहाल किया। स्कूल प्रिंसिपल उर्मिल सूद ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गुरू जी बाणी के साथ जोडऩा तथा उनके उपदेशों पर चलने के प्रेरित करना था। उन्होंने छात्रों को गुरू जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए नाम के जाप, मिल-बांट कर खाने ओर अच्छे नागरिक बनकर अच्छे काम करते हुए समाजिक तरक्की में अपना सहयोग देने को कहा।