सेंट सोल्जर में दिखा वृन्दावन का मनमोहक नज़ारा

    0
    177
    टांडा (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में हर्षोल्लास से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई, जिसमें स्कूल के डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनका स्वागत प्रिंसिपल सतविंदर कौर तथा स्टाफ सदस्यों के द्वारा किया गया। इस अवसर श्री कृष्ण, राधा, गोपियाँ बने छात्रों ने पूरे स्कूल के माहोल को वृन्दावन में बदल दिया। छात्रों ने भजन ‘नंद के आनंद भइयोÓ पर ठाकुर जी के 10 अवतारों का डांस के माध्यम से चित्रण, ‘अरी सखी मंगल गाओÓ, ‘वृन्दावन में कुञ्ज गली मेंÓ, ‘चाटी विच मधाणी लय केÓ इत्यादि भजन पेश करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। इस अवसर पर डायरेक्टर साहनी तथा स्टाफ ने काहना को झूला झुलाया ओर सभी छात्रों को श्री जन्माष्टमी की बधाई दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here