होशियारपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा पोल्लुशन फ्री दिवाली, क्रैकर्स फ्री दिवाली के संदेश के साथ दिवाली मनाई गई। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, रेडियो सिटी के डायरेक्टर सीमा सोनी, आर.जे.एस. और सेंट सोल्जर के छात्र इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए। दिवाली के पटाखों से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए और इससे लोगों को जागरूक करने के लिए एक नई मुहिम का आगाज करते हुए सेंट सोल्जर और रेडियो सिटी द्वारा वहां के लोगों को मास्क और दीपक बांटे गए। इसके अतिरिक्त सेंट सोल्जर द्वारा हैप्पी दिवाली, ग्रीन दिवाली, रोशनी का त्योहार दिवाली, पोलूशन फ्री दिवाली ,क्रैकर्स फ्री दिवाली का संदेश लिख कर दीपक, मोमबत्तियां पब्लिक में बांटी। इसको और अधिक प्रभावशाली बनाते हुए सेंट सोल्जर द्वारा एक बड़े आकार का दीपक का मॉडल स्थापित किया। इस मुहिम की प्रशंसा करते श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि हमारी आने वाली पीढिय़ों और हमें इस से सीख लेने की आवशक्ता है के अगर हमने पटाखों को जलाना और धुआं करना बंद न किया तो वह दिन दूर नहीं जब साँस लेने के लिए मास्क पहन कर निकना पड़ेगा। श्रीमती चोपड़ा ने प्रशासन द्वारा इस दीपावली पटाखों पर अच्छी तरीके से रोक लगाने पर उनका धन्यवाद किया वहीं पब्लिक को पटाखों के पोल्लुशण से बचने के लिए अपने बच्चों और खास रूप से खुद भी मास्क पहने को कहा।