होशियारपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर ग्रुप की ओर से लॉ के छात्रों के लिए वार्षिक डिग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकपाल पंजाब जस्टिस विनोद के. शर्मा चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित हुए, जिनका स्वागत चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, एम्.डी. राजन चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा, डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा, एम.डी. मनहर अरोड़ा और स्टाफ द्वारा किया गया। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट धर्मवीर शर्मा, सिटीजन अर्बन कोपरेटिव बैंक की ओर से के. शर्मा, जिला बार एसोसिएशन जालंधर के प्रेजिडेंट एडवोकेट नरिंदर सिंह ,सीनियर एडवोकेट मनदीप सचदेवा भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए। डिग्री वितरण समारोह का आयोजन शमा प्रज्वलित कर किया गया। इस के उपरांत छात्रों द्वारा खूबसूरत सरस्वती वंदना पेश की गई। डायरेक्टर डॉ. शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर 150 के करीब एल.एल.बी.,बी.एल.एल.बी., बी.कॉम. एल.एल.बी. के छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल प्राप्त करनी वाली 3 छात्रायों पलकप्रीत कौर, लवप्रीत कौर और जसमीत कौर को भी सम्मानित किया गया। संदीप, अमित, मोहन ,सौरव, जगरूप, मनप्रीत, हरप्रीत, पुनीत, नरेश, दिनेश, अनुशरण, जगरूप, सौरव, मोहनलाल, अमित कुमार आदि ने डिग्रियां प्राप्त कर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया। चीफ गेस्ट जस्टिस विनोद के. शर्मा सभी छात्रों को जहां डिग्री प्राप्त करने पर ढेरों बधाई दी। उन्होने सेंट सोल्जर ग्रुप को बधाई देते हुए कहा के जुडिशरी में सबसे ज्यादा जज और वकील इस इंस्टिट्यूट की देन हैं। समारोह के अंत में सभी अतिथिगण को प्रिंसिपल डॉ. सिम्मी थिंद की ओर से सम्मानित किया गया।