होशियारपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्र शिक्षा तथा खेल-कूद में हमेशा आगृणी रहे है। यह सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक सकूल ऊना रोड होशियारपुर के छात्रों ने कराटे चैैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर सच साबित कर दिखाया। स्कूल प्रिंसिपल उर्मिल सूद ने बताया कि इंडियन मार्शल आर्टस ऐसोसीऐशन की ओर से होशियारपुर में आयोजित नार्थ इंडियन कराटे चैैंपियनशिप में सब जूनियर 25 किलोग्राम भार वर्ग में छात्रा पंखुड़ी ओर 29 किलोग्राम भार वर्ग में छात्रा दीक्षा ने गोल्ड मैडल जीत कर संस्था के साथ-साथ अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रिंसिपल सूद ने स्कूल पहुंचे पर विजेता छात्राओं को बधाई दी ओर स्कूल के बाकी छात्रों को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।