माहिलपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर के छात्रों ने नगर पंचायत के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन के तहत र्यावरण दिवस पर एक जागरूकता रैली निकाली। स्कूल प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर नेतृत्व में आयोजित इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर नगर पंचायत की ओर से प्रोगराम कोआर्डिनेटर राखी राणा ओर मोटीवेटर हरजोत सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की ओर छात्रों के साथ घर-घर जा कर लोगों को घरों ओर आस-पास सफाई रखने, कूड़ा इधर-उधर फेंकने की बजाए कूड़ेदान में डालने, घरों के आस-पास पानी खड़ा ना होने देने के लिए प्रेरित किया। रैली से पहले छात्रों को संबोधन करते हुए प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने कहा कि प्रदूषण, पेड़ों के कटाव, प्लासटिक के प्रयोग, पानी के कूप्रयोग से पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंच रहा है। इसी के कारण गलोबल वार्मिंग ओर बिमारियां बढ़ रही हैं। अगर हम आज नहीं संभले तो कल तक बहुत देर हो चुकी होगी। उन्होंने छात्रों को पानी के सदुपयोग, प्लासटिक को नाह ओर प्रदूषण को रोकने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।