सेंट सोल्जर के छात्रों ने दिया शांति का संदेश

    0
    197
    होशियारपुर (रुपिंदर ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में नए साल के अवसर पर ग्लोबल फैमिली डे मनाया गया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विश्व शांति से परीचित करवाना था। इस मौके पर छात्रों ने एक खास आकृति में बैठकर नव वर्ष 2019 का स्वागत करते हुए विश्व शांति की कमाना की। इस अवसर प्रिंसिपल उर्मिल सूद ने बताया कि ग्लोबल फैमिली डे हर साल एक जनवरी को मनाया जाता है। इस का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति तथा लोगों में आपसी सांझ को बढ़ावा देना है। उन्होंने ने कहा कि आज के आधुनिक युग में विश्व एक परिवार बन चुका है। सभी देश एक-दूसरे पर निर्भर हैं। दुनियां में कोई भी ऐसा देश नहीं है, जो अपने-आप में संपूर्ण तौर पर हर जरूरत को पूरा करना में सक्षम हो। इस के बावजूद आज विश्व में अशांति ओर भय का माहौल है। इसी भय से मुक्ति के लिए दुनियां भर में यह दिवस मनाया जाता है। प्रिंसिपल सूद ने सभी छात्रों को नव वर्ष की बधाई देते हुए अहिंसा, सदभावना तथा आपसी सहयोग का माहौल बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह स्टाफ ने सहयोग दिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here