टांडा (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में आज ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहित ‘इंटरनेशनल गर्ल चाईलड डे’ को समर्पित कन्या भ्रूण हत्या पर एक पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान छात्रायों ने अलग-अलग पेटिंगज बनाकर कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज उठाते हुए बेटी बचाने व बेटी पढ़ाने का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधन करते हुए स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने बताया कि आज महिलाओं के मुकाबले पुरुष अनुपात हर बार नियमित तौर पर बढ़ रहा है जो समाज के लिए ठीक नहीं है। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं यहां महिलाओं ने अपने आप को साबित करके ना दिखाया हो। प्रचीन समय से ही भारतीय समाज में लड़कियों को लड़कों से कम सम्मान और महत्व दिया जाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, खेल आदि क्षेत्रों में लड़कों की तरह इनकी पहुँच नहीं होती है। लिंग चयनात्मक गर्भपात से लडऩे के लिये, लोगों के बीच में अत्यधिक जागरुकता की जरुरत है, जिस के लिए छात्र एक अहम रोल निभा सकते है। उन्होंने कहा बेटियाँ अनमोल होती हैं। बेटियों की क्षमता के बारे में आम लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के जरूरत है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी स्टाफ सदस्यों ने सहयोग दिया।