टांडा उड़मुड़ : ( नीलकमल परमार ) सीआईए स्टाफ दसूहा की टीम ने हाईवे पर गांव मूनका फाटक नज़दीक एक व्यक्ति को दिल्ली से चोरी की गई कार सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। सीआईए स्टॉफ दसूहा के इंचार्ज गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि थानेदार नरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने हाईवे पर गांव मूनका नज़दीक दिल्ली नंबर की एक्सेंट कार को रोका तो ड्राइवर ने गाड़ी रोक कर पीछे मोड़ने की कोशिश की तो पुलिस टीम ने उसको काबू कर लिया। काबू किए गए व्यक्ति कृष्ण कुमार पुत्र प्यारा लाल निवासी बह फत्तो ( तलवाड़ा ) से जब पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने यह कार दिल्ली से चोरी की है। टांडा पुलिस ने कार को कब्ज़े में ले कर कृष्ण कुमार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर के अगली कार्यवाई शुरू कर दी है।
कैप्शन : पुलिस की ओर से काबू किए आरोपी बारे जानकारी देती पुलिस।