होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स )। सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब ने श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जल बचाओ संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय की दीदी सवितोज जी ने बच्चों को जल बचाने के उपाये बताते हुए कहा कि जल बचाना हम सबका परम कर्तव्य है।
जल है तो कल है जल बनाया नहीं जा सकता लेकिन बचाया जा सकता है। इस अभियान के तहत प्रधानाचार्य शैली शर्मा, प्रबंध समिति के प्रधान सुरेश चोपड़ा आचार्य, दीदी छात्राएं तथा अभिभावकों ने जल संरक्षण के लिए संकल्प लिया।
संकल्प लेने वालों की कुल संख्या 750 थी तथा मनोज गुप्ता ने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान आस-पास के 5 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी सम्मिलित होकर पानी बचाने का संकल्प लिया।