होशियारपुर (शाम शर्मा )। सर्वसांझी वैल्फेयर सोसायटी संतोख नगर होशियारपुर की बैठक चेयरमैन नरिंदर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने घोषणा की कि सोसायटी की महिलाएं एवं नौजवान वर्ग सहित सभी सदस्य भाई कन्हैय्या चैरीटेबल सोसायटी, माडल टाउन होशियारपुर में खूनदान करते रहेंगे। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि सभी को खूनदान देने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, क्योंकि खूनदान एक महानदान है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को खूनदान अवश्य करना चाहिए ताकि हमारा खून किसी जरुरतमंद के काम आ सके व उसकी कीमती जिंदगी भी बच सके। उन्होंने यह भी कहा कि नौजवान वर्ग को खूनदान देने की पहल करते हुए सोसायटी को समय-समय पर जरुरत पडऩे पर पूरा सहयोग देना चाहिए। इस मौके पर रक्तदानियों को सम्मानित करते हुए कांग्रेसी नेता रोहित खुल्लर ने सोसायटी के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरुकता आ रही है और यह मानवता की सेवा का सबसे बड़ा कार्य है। इस मौके पर पार्षद मनिंदर कौर, कांग्रेस पार्टी प्रधान कश्मीर सिंह, उप सभापति संतोख सिंह, प्रधान सतवंत सिंह, कैशियर मंजीत सिंह, किरपाल सिंह सलाहकार, चेयरमैन अमर पाल चग्गरां, सुरेश रानी इंचार्ज, प्रभारी कमलेश सैनी, बलविंदर कौर सहित हरविंदर कुमार, रमनदीप, रवि, लक्की, सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत, सुनील कुमार, मोनू, दलजिंदर सिंह, शमशेर सिंह जैल्ला, रोहित व अन्य शामिल थे।