जनौड़ी ( जनगाथा टाइम्स ) : सन्नी ओबरॉय मुफ्त कंप्यूटर एवं सिलाई कढ़ाई सेंटरों में पास हुए विद्यार्थीओं को सर्टिफिकेट वांटते हुए सरवत दा भला ट्रस्ट के जिला होश्यारपुर के सदस्य राकेश शर्मा ने वताया कि महादानी डाक्टर एस पी सिंह जी के मार्ग दर्शन में, मानवता की भलाई के लिए अनेक क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं।पंजाब ही नहीं अपितु भारत वर्ष के साथ साथ पूरे विश्व में यहाँ कहीं भी किसी परिवार पर आपदा आती है,तो यह महादानी वहां सहायता एवं सहयोग के लिए प्रस्तुत हो जाता है।वच्चों के भविष्य एवं विधवा व वेसहारा वहनों की सहायता के लिए कम्प्यूटर ट्रेनिंग के इलावा सिलाई कढ़ाई सैंटर खोले गए हैं,यहाँ शिक्षार्थीओं को मुफ्त पढाई करवाई जाती है।आज गाँव जनौड़ी में खोले गए सन्नी ओवराय मुफ्त सिलाई कढ़ाई तथा कम्प्यूटर सैंटरों में से पास विद्यार्थियों को वधाई देते हुए सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ मन्दिर कमेटी के चेयरमैन अशोक डढवाल ने कहा कि मन्दिर कमेटी भी पूरी तरह उन लोगों का सहयोग करती है,जो प्रति क्षण समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं।कमेटी द्वारा सरवत दा भला ट्रस्ट की होश्यारपुर इकाई के सदस्य राकेश शर्मा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया ।इस मौके अन्य के इलावा प्रधान रूप सिंह, सचिव नरेन्द्र शर्मा,रघुनन्दन,अनिल शर्मा व अन्य भी उपस्थित थे।