सरकारी स्कूल चौहाल के बच्चों ने सरहिंद के गुरुद्वारा साहब में किया नमन

    0
    166

    होशियारपुर (आशीष सूद ) : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के एनएसएस यूनिट द्वारा प्रिंसिपल इंदिरा रानी के निर्देशानुसार प्रोग्राम अधिकारी लेक्चरर अशोक कालिया के नेतृत्व में वॉलिंटियर्स को शैक्षणिक टूर करवाया गया | इसके तहत बच्चों ने सरहिंद के गुरुद्वारा साहब में जाकर नमन किया | इस मौके पर अशोक कालिया ने कहा कि बच्चों को हमेशा यह बात याद रखनी चाहिए कि दशम पातशाही गुरु गोविंद सिंह जी ने मानवता को बचाने के लिए अपने चारों पुत्रों को कुर्बान कर दिया | लेकिन अधर्म के आगे सिर नहीं झुकाया | उनके दो छोटे पुत्रों को जीवित ही दीवारों में चिनवा दिया गया| लेकिन उन दोनों ने धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा तथा धर्म परिवर्तन से साफ इनकार कर दिया |उन्होंने कहा कि हमें भी अपने देश की सेवा में हर समय तत्पर रहना चाहिए | बड़ी से बड़ी रुकावट को भी सहन करने की शक्ति हमारे भीतर होनी चाहिए | हमारा व्यवहार ऐसा हो कि हम हर हालात में अडिग रहें | उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों पर आकर शीश नवाने से गुरु महाराज की कृपा मिलती है | इस मौके पर बच्चों ने कहा कि इस पवित्र स्थान पर आकर वह धन्य हुए हैं | उन्होंने इस टूर के लिए स्कूल प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया | इस मौके पर लेक्चरर लवजिंदर सिंह ,नवनीत कौर शालिनी तथा लेक्चरर संदीप सूद भी उनके साथ थे| फोटो कैप्शन : सरहिंद के गुरुद्वारा साहिब में शीश निभाने के बाद प्रोग्राम अधिकारी अशोक कालिया के साथ एनएसएस के वालंटियर|

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here