होशियारपुर (रुपिंदर ) एसडीएम अमरप्रीत कौर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे वोटर जागरूकता अभियान के तहत होशियारपुर विधानसभा 43 के तहत आते गांव अजजोवाल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी की अध्यक्षता में किया गया | जिसमें मास्टर ट्रेनर प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए |इस मौके पर बच्चों को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के बारे में जानकारी देते हुए चंद्र प्रकाश सैनी प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा ने कहा कि इन मशीनों की विश्वसनीयता को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं | उन्होंने कहा कि इन मशीनों के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती | इन मशीनों को 3 टायर सिक्योरिटी में रखा जाता है | जब तक ईवीएम के कंट्रोल यूनिट के साथ बैलट यूनिट नहीं जुड़ता तब तक उसमें कोई भी सूचना डिलीट अथवा जोड़ी नहीं जा सकती| उन्होंने कहा कि वीवीपैट मशीन में मतदाता द्वारा डाली गई बोट का पूरा विवरण पर्ची पर अंकित होकर 7 सेकंड के लिए मतदाता को दिखाई देता है | उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने अभिभावकों को तथा रिश्तेदारों को बोट डालने के बारे में जागरूक करें ताकि वह अपने पसंद की सरकार का चुनाव कर सके | उन्होंने कहा कि बच्चे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के संदेश वाहक के तौर पर कार्य कर सकते हैं | हर बच्चा यह निश्चित करें कि 18 साल की आयु पूरी होने पर उसका नाम मतदाता सूची में जरूर अंकित हो जाए | इसके लिए फार्म नंबर 6 भरकर अपनी वोट बना सकता है| उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाई की अपने इलाके में अपने रिश्तेदारों तथा आसपास रहने वाले लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे | इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल चरण सिंह ने चंद्र प्रकाश सैनी बा प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा का बच्चों को मतदान संबंधी जानकारी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया | इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, लेक्चरर प्रभजोत सिंह ,लेक्चरर रजनीश कुमारी, मैडम मोनिका, मैडम सुखराज कौर, देवकी रानी गुरदीप कौर रूप कुमार जैन ,अवतार सिंह ,मनीष कुमार ,आदि भी उपस्थित थे | फोटो कैप्शन :स्वयं मतदान करने तथा अपने अभिभावकों व रिश्तेदारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ लेते बच्चे व स्टाफ सदस्य