होशियारपुर। पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिंम हुनर है तां रोजगार है दौरान लुधियाना में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिस में होशियारपुर के सरकारी सीनीयर सैकंडरी स्कूल नारुनंगल के दो छात्रों को रोजगार मिला है यह जानकारी स्कूल के प्रिंसीपल शैलेंद्र ठाकुर ने दी । उन्होनों बताया कि शेर सिंह और हरजीत सिंह जो नारु नंगल गांव के वासी हैं , को चेकमेट सर्विस प्राइवेट लि. ने नियुक्त किया है । प्रिंसीपल ठाकुर ने कहा कि इन बच्चों के चयनित होने पर बाकी बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलेगा । वह भी अपने अपने हुनर में निखार लाएंगे। प्रिंसीपल शैलेंद्र ने बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी ।