होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) सरकारी कॉलेज होशियारपुर की कैमिकल सोसायटी की तरफ से प्रिंसिपल परमजीत सिंह की अगुवाई में कैम फेस्ट 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एस.सी (मैडिकल व नॉन मैडिकल) सिमेस्टर 1, 3 व 5 के लगभग 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कैमिस्ट्री विभाग से प्रो. रंजना जीड़ ने इस मौके पर विभाग की तरफ से की गतिविधियों तथा प्राप्तियों के बारे समूह अध्यापक तथा विद्यार्थियों के जानकारी दी।
इस मौके पर बी.एस.सी के दूसरे तथा चौथे समैस्टर की पंजाब यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को नकद ईनाम भेंट किए गए। बी.एस.सी समैस्टर चौथा (मैडिकल) में मानसी शर्मा, पुनीत कालिया तथा अंजली पराशर ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। बी.एस.सी समैस्टर चौथा (नॉन मैडिकल) में मुस्कान वर्मा, रोहित शर्मा तथा शामली देवी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार बी.एस.सी समैस्टर दूसरा(मैडिकल) में जेतीना, मनदीप सिंह व अंकिता ने पहला.दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। बी.एस.सी समैस्टर दूसरा (नॉन मैडिकल) में खुशबू, अलीशा व आशीमा गुप्ता ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया है। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल योगेश की तरफ से अकादमिक प्राप्तियां हासिल करने वाले इन विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रो. योगेश, डा. अविनाश कौर, प्रो. रंजना जीड़, प्रो. परविंदर कौर, प्रो. विजय कुमार, प्रो. नवदीप कौर, प्रो. हरजिंदर अमन, प्रो. सुखविंदर सिंह, प्रो. धर्मपाल, प्रो. दिनेश पुरी, प्रो. अरूण शर्मा, प्रो. वरिंदर कुमार, प्रो. मीनाक्षी, प्रो. रविंदर कौर, प्रो. रमनदीप कौर तथा विभिन्न विभागों के प्रो. भी मौजूद थे।