सडक़ सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला में स्विटजरलैंड में भाग लेने जाएंगी डा. आस्था बग्गा

    0
    172

    होशियारपुर (रणदीप)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) की तरफ से जिनेवा, स्विटजरलैंड में ग्लोबल रोड सेफ्टी विषय पर आयोजित की जा रही कार्यशाला में डा. आस्था बग्गा को आमंत्रित किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 24 से 27 सितंबर तक करवाई जा रही इस कार्यशाला में रोड सेफ्टी पर चर्चा करने हेतु विभिन्न देशों के प्रतिभागी भाग लेने हेतु पहुंच रहे हैं। डा. आस्था बग्गा जोकि पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं व पी.एच.डी. हैं और मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों में से एक हैं की प्रतिभा को देखते हुए आयोजकों द्वारा उन्हें खासतौर से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलाया गया है। आस्था द्वारा समय-समय पर रोड सेफ्टी को लेकर लिखे जाते लेख एवं उनके विचारों के चलते रोड सेफ्टी से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लिया जा रहा है। यह कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य संगठन के कानूनी विकास कार्यक्रम का हिस्सा है। डा. बग्गा ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य क्षमता निर्माण और सडक़ सुरक्षा के लिए सहयोग को मजबूत करना है। डा. बग्गा के अनुसार भारत में मोटर वाहन संशोधन अधिनियम के पारित होने के साथ ही देश में सडक़ सुरक्षा को प्राथमिकता देने के अपने संकल्प को सुदृढ़ किया गया है। डा. आस्था बग्गा का इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु जाना बहुत ही गर्व की बात है। क्योंकि, डा. बग्गा सडक़ सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहती हैं और उनके सुझाव विश्व स्तर पर इस बढ़ती समस्या के हल के लिए काफी उपयोगी माने जा रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here