श्री भगवान परशुराम सेना ने सफाई व्यवस्था को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

    0
    169

    होशियारपुर (रुपिंदर ): भगवान परशुराम चौक से माल रोड को जाती रोड पर बनी स्ट्रीट फूड के सामने गंदगी के डंपर व आस पास चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर आज श्री भगवान परशुराम के पदाधिकारियों की तरफ से जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में एक मांग पत्र डीसी ईशा कालिया को सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने मांग पत्र में बताया कि परशुराम चौक के पास सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने कहा जिला कचहरी के पास बने स्ट्रीट फूड हब के सामने गंदगी का डंप है जो किसी भयंकर त्रासदी का सबब बन सकती है। उन्होंने कहा बारिश के मौसम में डंप से आस पास फूड स्ट्रीट होना किसी भयानक त्रासदी के इंतजार में है। उन्होंने बताया जब ये फूड स्ट्रीट ग्रीन व्यू पार्क के सामने थी तो लोगों को उम्मीद थी कि अब लोगों को टै्रफिक समस्या से निजात मिलेगी और फूड स्ट्रीट का स्थान बदलने के बाद ट्रैफिक समस्या से मुक्ति तो मिली लेकिन लोग अब गंदगी व बदबू वाले वातावरण में फूड स्ट्रीट से चीजें खाने को मजबूर हैं। शर्मा ने बताया कि स्ट्रीट फूड के आस पास भांग व अन्य बूटियां है और रात के समय वहां कोई जहरीला जीव होने के कारण हादसा हो सकता है।
    शिष्ट मंडल का मांग पत्र लेने के बाद डीसी ईशा कालिया ने तुरंत एक्शन लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या का तुरंत हल करने के आदेश दिये और सेहत विभाग को भी डंप व स्ट्रीट हब के पास स्प्रे करने के आदेश दिये। उन्होंने कहा ये समस्या बहुत गंभीर है इस संबंधी वो जल्द हल निकलवाएंगी तांकि शहर निवासियों की सेहत पर बुरा असर न पड़े। इसके लिए शहर की एनजोओ का भी सहयोग से इस समस्या का पक्का हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर सचिव रोहित रावल, राजेश नागी, सुरिंदर कुमार, राजीव शर्मा, हरीश डोगरा, पंकज बेदी, हनी तनेजा, गगनदीप सिंह, चंद्रमोहन शर्मा और हरिकिशन भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here