होशियारपुर। श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पार्षद प्रवीण सैनी पत्नी कृष्ण सैनी (निक्का) की ओर से हैरी कॉटेज नजदीक बहादुरपुर चौक में लंगर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए कृष्ण सैनी ने बताया कि 17 नवंबर दिन रविवार को श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित लंगर का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी श्रद्धालु इसमें भाग लेकर लंगर ग्रहण करें तथा श्री गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।