श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कवि दरबारों में भाग लेंगे कशिश होशियारपुरी

    0
    189

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित डेरा बाबा नानक में सर्व भारती कवि दरबार एवं सुलतानपुर लोधी साहिब में पंजाब आर्ट कौंसिल की तरफ से 10 एवं 11 नवंबर को आयोजित किए जा रहे कवि दरबार में होशियारपुर के प्रसिद्ध उर्दू शायर जनाब कशिश होशियारपुरी को विशेष तौर से भाग लेने के लिए बुलावा भेजा गया है। जनाब कशिश होशियारपुर जिले के उर्दू शायद के तौर पर जिले का प्रतिनिधि करेंगे। इन कवि दरबारों में देश, विदेश के बहुत ही अदबी एवं नामवर शायर अलग-अलग जुबानों में श्री गुरु नानक देव जी को समर्पित रचनाएं पेश करेंगे। गौरतलब है कि जनाब कशिश होशियारपुर ने उर्दू शायरी की दुुनिया में होशियारपुर ही नहीं बल्कि पंजाब का नाम पूरे देश व विदेशों में रोशन किया है और श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित आयोजित होने वाले कवि दरबारों में उनका भाग लेना बहुत ही मान की बात है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here