होशियारपुर (रुपिंदर )। शिव देव राव शिशु शिक्षा केन्द्र, मानवता मंदिर में स्कूल प्रबंधकों की तरफ से जरुरतमंद बच्चों की फीस माफी करने संबंधी अभिभावकों के साथ भेंटवार्ता की गई। इस मौके पर प्रधान ब्रह्मशंकर जिम्पा, सचिव राणा रणवीर सिंह, विजय डोगरा, मल्लण साहिब व प्रिंसीपल तरसेम लाल शर्मा ने जरुरतमंद एवं आर्थिक तौर से कमजोर अभिभावकों से भेंट की और परिवार की आर्थिक स्थिति के हिसाब से बच्चों की मासिक फीस माफ करते हुए बच्चों को समय देने तथा पढ़ाई में उनका सहयोग करने का आह्वान किया। इस मौके पर श्री जिम्पा ने कहा कि पंडित फकीर चंद जी महाराज का कहना था कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है और शिक्षा से ही जीवन में आगे बढऩे और इंसान बनने की जाग्रति पैदा होती है। इसलिए उन्होंने मनुष्य बनो का संदेश देते हुए शुरु से ही शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार पर बल दिया। जिसका अनुसरन करते हुए मानवता मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित स्कूल में पढऩे वाले अधिक से अधिक जरुरतमंद एवं आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों की फीस माफ की जाती है ताकि आर्थिक तंगी किसी की शिक्षा में आड़े न आए। उन्होंने बताया कि स्कूल को संचालित करने के लिए दानी सज्जनों द्वारा समय-समय पर अनुदान भेंट किया जाता है और कई रेगुलर डोनर भी हैं जिनके आशीर्वाद से शिक्षा का यह मंदिर शिक्षा का दीपक जलाने में कामयाब हो रहा है।
इस मौके पर सचिव राणा रणवीर सिंह व प्रिंसिपल तरसेम लाल शर्मा ने बताया कि स्कूल में बच्चों की फीस माफ करने के साथ-साथ उन्हें पुस्तकें, कापियां तथा वर्दी आदि भी भेंट की जाती है। उन्होंने बताया कि 2019-20 सैशल के लिए स्कूल में दाखिल हुए बच्चों में से करीब 250 बच्चों की फीस माफी की गई। इस मौके पर अध्यापिका ममता खोसला, सरू पठानिया, कमलेश, ज्योति शर्मा, आदि मौजूद थे।