होशियारपुर । शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय मुलाजिम नेता कुलवंत सिंह सैनी ने भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक माडल टाउन में 82वीं बार रक्तदान करके शहीदों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। इस दौरान कमलजीत ने भी कुलवंत सैनी की प्रेरणा से तीसरी बार रक्तदान किया। इस दौरान भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कुलवंत सैनी ने कहा कि शहीदों ने जहां देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी वहीं उन्होंने मानवता की सेवा का भी संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में रक्तदान सबसे बड़ा दान है और हर इंसान को इस दान को जरुर करना चाहिए। क्योंकि, यह दान सभी धर्मों और भेदभावों से ऊपर है। इस मौके पर प्रेम सैनी, संदीप सैनी, गायक हरपाल लाडा, हरिंदर कुमार सैनी, गोपी, ब्लड बैंक से दिलबाग सिंह, प्रधान सफाई सेवक यूनियन राजा हंस व रोहित भट्टी ने कुलवंत सैनी व कमलजीत की पहल को सराहा गया।