होशियारपुर (शाम शर्मा )। 2018-2019 सैशन दौरान सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नारू नंगल में दाखिल होने वाली लड़कियों की दाखिला फीस/फंड के लिए वीना चोपड़ा पत्नि पवन कुमार चोपड़ा की तरफ से 21 हजार व स्कूल के डाइस के लिए 4 हजार रूपए की सहायता प्रदान की गई। वीना चोपड़ा रिटायर्ड प्रिंसिपल सरकारी हाई स्कूल लेहली कलां की इस पवित्र सोच व सहायता के लिए स्कूल प्रिंसिपल शेलेंद्र ठाकुर स्कूल मेनेजमैंट कमेटी, गांव की पंचायत व समूह स्टाफ की तरफ से धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर लेक्चरर मोहन लाल, सुरजीत सिंह, नवदीप महाजन, सुरिंदर शर्मा, मोनिका कालिया, बबीता रानी, बलजिंदर कौर, रूपिंदर कौर, रीना मट्टू आदि उपस्थित थे।