विनोद राय ने सरकारी एलिमेंट्री स्कूल झिंगर कला को टीवी भेंट किया

    0
    226

    होशियारपुर (शाम शर्मा ) जिला कांग्रेस के पब्लिक को ऑर्डिनेशन सेल के चेयरमैन विनोद राय ने सरकारी एलिमेंट्री स्कूल झिंगर कला के बच्चों के लिए एक 32 इंच स्मार्ट LED TV दिया है I यह टीवी उन्होनों गांव के सरपंच सुरिंदर सिंह जस्सी को भेंट किया I चेयरमैन राय का मानना है कि हमारे जिले का हर बच्चा पढ़े और देश कि तरक्की में योगदान पाए / चेयरमैन विनोद राय ने कहा कि यह हमारे हरमन प्यारे सुन्दर शाम अरोड़ा कैबिनेट मंत्री पंजाब के बताये हुए रास्ते पर चलने की एक कोशिश है और उनका सपना है हमारे होशियारपुर के सभी स्कूल स्मार्ट स्कूल बने I

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here