टांडा उड़मुड़ : (रविंदर ) विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल बैंचा ( टांडा ) प्रबंधन की ओर से विद्यार्थीओं में खाना बनाने का शौक पैदा करने के मकसद से प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल डरेक्टर जीएस मुल्तानी व् नीरू मुल्तानी ने बताया कि प्रतियोगिता दौरान छठी क्लास के विद्यार्थीओं ने अध्यापक नवदीप कौर की देखरेख में रोज़ी डिलाइट , ओरीओ पुडिंग , सविस रोल , ब्रैड केक , फ्रूट पेराफेट जैसे व्यंजन त्यार कर अपने हुनर प्रदर्शन किया। इन मुकाबलों में सुखमनप्रीत कौर , अर्बनजोत कौर पलवप्रीत कौर , तरन्नुमजीत कौर , साहिल , जतिन तकियार , गुरशरण सिंह , पुष्परीत सिंह , तरनजीत सिंह अनमोल सिंह तथा गुरलाल सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। मुकाबले दौरान अव्वल रहने वाले विद्यार्थीओं को स्कूल डरेक्टर जीएस मुल्तानी व् नीरू मुल्तानी ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बताया की विद्यार्थीओं में छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए ऐसी एक्टीविटी का अपना एक अलग महत्व होता है। इस दौरान कोआर्डीनेटर मिस सिमरन , नवदीप कौर , मनदीप कौर , राजविंदर कौर , जसप्रीत कौर , मनप्रीत कौर , नवदीप कौर , जसप्रीत कौर व् अन्य भी मौजूद थे।