विकास करवाना ही है कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य: संतोष चौधरी

    0
    214

    होशियारपुर (रुपिंदर ) गांव बैंच बाजा की नवगठित पंचायत ने पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनसे भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सरपंच विजय पाल ने कहा कि श्रीमती चौधरी का परिवार लंबे समय से कांग्रेस के सच्चे सिपाही की तरह क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं तथा जनता को भविष्य में भी इनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। इस मौके पर पंचायत को बधाई देते हुए कहा कि विकास का दूसरा नाम ही कांग्रेस है तथा कांग्रेस ने सदैव विकास कार्यों को ही प्राथमिकता दी है और यही इसका लक्ष्य रहा है। उन्होंने पंचायत को कहा कि वे गांव के विकास का एजेंडा तैयार करें तथा जहां उनकी जरुरत होगी वे गांव निवासियों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध हैं और सरकार से जो भी मदद लानी पड़ी वे उन्हें लाकर देंगी। संतोष चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार है तथा कांग्रेस गांवों के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी। इस मौके पर पंच रविसेन, मनजीत कौर, तरलोक सिंह, मनप्रीत कौर, राज रानी व पूर्व सरपंच विशन दास के अलावा नविता चौधरी, अनिल बिट्टू पूर्व समिति सदस्य तथा मोहन आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here