होशियारपुर (शाम शर्मा) आई.सी.सी. क्रि केट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाक क्रि केट टीम को लगातार 7वीं बार वर्ल्ड कप में हराकर देशवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय क्रि केट टीम के द्वारा पाक टीम को पराजित करने की खुशी के अवसर पर जिला क्रि केट एसोसिएशन होशियारपुर की ओर से एक कार्यक्र म का आयोजन होशियारपुर एच.डी.सी.ए. सैंटर में किया गया। इस अवसर पर सैंटर में क्रि केट सीखने वाले खिलाड़ीयों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देकर खुशी का इजहार किया। इस जीत के अवसर पर एच.डी.सी.ए. की ओर से खिलाड़ीयों में लडड्ू बांटे गए। भारत की इस शानदार जीत पर एच.डी.सी.ए. के सचिव डा. रमन घई ने कहा कि भारतीय टीम की यह एक बड़ी जीत है तथा सभी देशवासियों को यह उम्मीद है कि भविष्य में भी भारतीय टीम इसी तरह शानदार प्रदर्शन कर वल्र्ड कप भारत लेकर आएगी। उन्होंने इस जीत के साथ भारतीय टीम को आने वाले मैचों के लिए पंजाब क्रि केट एसोसिएशन तथा एच.डी.सी.ए. की तरफ से शुभकामनाएं भी दीं।
चेयरमैन एच.डी.सी.ए. डा. पंकज शिव ने बच्चों के साथ भारतीय टीम की जीत सैलिब्रेट करते हुए बच्चों को मन लगाकर खेलने तथा मेहनत कर पंजाब व भारतीय टीम में जगह बनाने की बात कही। इस अवसर पर एच.डी.सी.ए. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्विनी कपूर ने भी भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्र म में जिला कोच दलजीत सिंह व दविंदर कौर के अलावा बलविंदर कुमार, अर्जुन जौंटी, समाज सेवी बब्बू, साहिल अशीष घई, शिव कुमार, दमन, अनिद्ध शर्मा, कृष्ण देव आदि उपस्थित थे।