होशियारपुर (रमनदीप )। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के संयुक्त महामंत्री एवं भाजपा के जिला सचिव सुरिंदर भट्टी ने राजनीतिक पार्टियों से अपील की कि पंजाब में आरक्षित सीटों पर वाल्मीकि भाईचारे से संबंधित नेताओं को टिकट दी जाए। क्योंकि, अभी तक जारी की गई टिकटों में कहीं भी किसी वाल्मीकि नेता को टिकट नहीं दी गई है। इसलिए वाल्मीकि समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए बनती सीटों पर टिकट दी जाए। भट्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से वाल्मीकि भाईचारे को बहुत उम्मीद है और उम्मीद है कि आरक्षित सीट से वाल्मीकि भाईचारे के नेता को टिकट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश व खासकर दोआबा क्षेत्र में वाल्मीकि भाईचारे की बड़ी संख्या निवास करती है तथा ऐसे में अगर भाजपा वाल्मीकि चेहरे को आगे करती है तो परिणाम पार्टी के पक्ष में होने वाले होंगे और ऐसा करने से समाज के समस्त लोगों का मान भी बढ़ेगा। उन्होंने पार्टी हाईकमान से अपील की कि वाल्मीकि समाज से जुड़े नेता को टिकट देकर सभी की भावनाओं का सम्मान किया जाए।