लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के जयकारों के बीच परशुराम सेना ने निकाली जागरुकता रैली

    0
    236

    होशियारपुर। श्री भगवान परशुराम सेना द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंति पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद व आईवीवाई अस्पताल के सहयोग से नशा छुड़ाओ अभियान व प्लास्टिक मुक्त पंजाब जागरुकता बाइक रैली निकाली गई। इस मौके पर मेजर अमित सरीन मुख्यातिथि व आईवीवाई अस्पताल के एजीएम हरप्रीत सिंह बादल विशेष तौर पर शामिल हुए। रैली को एम.डी.एम. मेजर अमित सरीन ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर रवाना किया। इस मौके पर मेजर अमित सरीन ने कहा कि श्री भगवान परशुराम सेना द्वारा यह रैली निकालना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने सेना द्वारा किए जा रहे देश व समाज भलाई कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमें लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके आदर्शों पर चलना चाहिए और ऐसी शख्सियतों के आदर्श हमारी पूंजी है। इस मौके पर प्रधान आशुतोष शर्मा ने कहा कि शास्त्री जी अपने प्रधानमंत्री काल में हर स्थिति से निपटने में सक्षम साबित हुए। उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया। लायन विजय अरोड़ा ने कहा कि नशे की दलदल में आज का युवा धंसता चला जा रहा है तथा दैनिक जीवन में हम जिस प्रकार से अंधाधुंध तरीके से प्लास्टिक का प्रयोग करते जा रहे हैं वह आने वाली पीढिय़ों के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक व पालीथीन का प्रयोग नहीं करना चाहिए और घर से निकले तो जूट से बने थैले लेकर जाएँ और अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकने में सहयोग करें। रोहित रावल ने कहा कि समय की मांग है कि लोग नशा छुड़ाओ अभियान और प्लास्टिक मुक्त पंजाब अभियान में सहभागिता दिखाए। उन्होंने कहा कि सेना द्वारा यह जागरुकता रैली निकालना इस ओर एक कदम है। जागरुकता रैली आईवीवाई अस्पताल से शुरु होकर मिनी सचिवालय, शिमला पहाड़ी, कनक मंडी, गऊशाला बाजार, सब्जी मंडी, घंटाघर, रेलवे रोड, सेशन चौक से होते हुए भगवान परशुराम चौक पर विश्रामित हुई। इस के बाद सेना के पदाधिकारी व सदस्यों लायन विजय अरोड़ा, अजय शर्मा, रोहित रावल, अश्विनी शर्मा, योगेश चौबे, हरीश डोगरा, वीर शर्मा, चांद कौशल, हनी तनेजा, तरुण अरोड़ा, अनमोल हांडा, पंकज बेदी, गगनदीप सिंह, सुरिंदर बीटन, वार्ड नं. 35 के प्रधान रोहित वर्मा, नेनोवाल जट्टा के प्रधान विक्रमजीत ने नशा छुड़ाओ अभियान व प्लास्टिक मुक्त पंजाब हेतु संकल्प लिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here